घटनास्थल पर फिर मारे गए अतीक और अशरफ, जांच टीम ने क्राइम सीन किया रीक्रिएट
अतीक और अशरफ हत्याकांड की जांच एसआईटी और न्यायिक आयोग कर रहा है, इस दौरान आज प्रयागराज में घटनास्थल पर क्राइम सीन को रीक्रिएट किया गया. उस रात जो कुछ भी घटित हुआ उसे दोहराया गया। एसआईटी और न्यायिक आयोग के बाद फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल को बारीकी से तलाशा। घटनास्थल पर उन सभी पुलिसकर्मियों से जांच टीमों ने पूछताछ भी की जो घटना वाले दिन अतीक और अशरफ के साथ सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए थे