मऊआइमा चुनाव प्रचार में सपा भाजपा के उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

मऊआइमा चुनाव प्रचार में सपा भाजपा के उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
यूपी नगर निकाय चुनाव: प्रयागराज मऊआइमा चुनाव का रंग जैसे-जैसे चढ़ रहा है वैसे वैसे प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है,सभी प्रत्याशी क्षेत्र में घूम घूम कर हर अंतिम व्यक्ति से मिलकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं, मऊआइमा में अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, जहां बीजेपी के उम्मीदवार मोहम्मद आलम को जिताने के लिए पार्टी के विधायक सांसद नेता कार्यकर्ता लगे हुए हैं, मऊआइमा के अलग-अलग क्षेत्रों आलम के समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बता रहे है,वहीं सपा उम्मीदवार शोएब अंसारी के 15 वर्षों के कार्यकाल में हुए विकास को लेकर शोएब अंसारी लोगों से मिलकर एक बार फिर से मौका देने की बात कर रहे हैं, वहीं बसपा उम्मीदवार अयूब अंसारी भी जीत का दम भर रहे हैं, 
मऊआइमा में सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है, बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में कल जनसभा का आयोजन किया गया था  प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मोहम्मद आलम को जिताने की अपील की तो वही कल 1 मई को समाजवादी पार्टी के तरफ से भी सपा के उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा का आयोजन होना है, 
4 मई को जनता अपने उम्मीदवार का चयन करेगी 13 मई को चुनावी नतीजे सामने आएंगे
किसकी जीत होगी किसकी हार होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads