मऊआइमा का होगा चौमुखी विकास,बिना भेदभाव योजनाओं का मिलेगा लाभ स्वतंत्र देव सिंह
प्रयागराज मऊआइमा नगर पंचायत के नाटी इमली मैदान पर बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद आलम के समर्थन में जनसभा का हुआ आयोजन.लोगों की उमड़ी भीड़,
नाटी इमली के मैदान में आयोजित जनसभा में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सुनने उमड़ी हजारों की भीड़,कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी सवल्हे ने की। मऊआइमा का समूचा विपक्ष एक साथ एक मंच पर दिखा बीजेपी उम्मीदवार आलम के समर्थन में लगाए गए नारे जीत का भरा गया दम, प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने संबोधन में कहा। आज बिना भेदभाव सभी योजनाओं का लाभ जनता तक सीधा पहुंच रहा है, हम अच्छे लोग हैं हम जाति धर्म नहीं देखते, आज योगी युग में बिना भेदभाव लोगों को नौकरियां भी मिल रही है, नगर निकाय चुनाव में पहली बार बीजेपी ने 100 से ज्यादा उम्मीदवारों को पार्षद अध्यक्ष के लिए टिकट दिया है, पार्टी आपके साथ हैं हम सभी आपके साथ अन्याय होने नहीं देंगे, 2017 से पहले कानून व्यवस्था का क्या हाल था, बेटियां अगवा कर ली जाती थी, आज बेटियां खुलेआम घूम सकती हैं।
स्वतंत्र देव सिंह ने मऊआइमा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर आलम को जिताने का आवाहन किया, आलम के घोषणा पत्र में 24 बिंदु है, सभी बिंदुओं पर काम होगा। कोई काम अधूरा नहीं होगा, सबका साथ सबका विकास होगा,
Tags
राजनीति