प्रयागराज :उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव मे बाहुबली अतीक अहमद और उनके परिवार की एंट्री हो गई है|
मुदस्सिर खान प्रयागराज
जेल में बंद अकील अहमद के बेटे अली का खत सोशल मीडिया वायरल हो रहा है,
अतीक अहमद की हत्या के बाद जेल में बंद उनके बेटे अली अहमद ने जेल से ही अपील जारी की है और चुनाव में बीजेपी, बी एस पी और समाजवादी पार्टी को हराने की अपील की है|इस अपील में कहा गया है कि अतीक अहमद और चाचा अशरफ की मौत के लिए बीजेपी के साथ साथ समाजवादी पार्टी भी जिम्मेदार है|इसलिए सभी मुसलमानों से मिलकर तीनो पार्टियों को हराने की अपील की गई है|अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के नाम से ये खत है|इस चिट्ठी में लिखा है, "मैं अली अहमद, मरहूम अतीक अहमद का बेटा, आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मेरे बुजुर्गों, मेरे भाई, मेरी मां-बहनों आप लोग हालात देख रहे हैं, कि मेरे पिता, चाचा अशरफ और भाई असद का एनकाउंटर कर दिया गया और हमको भी मारने की कोशश की जा रही है|प भाईयों से गुजारिश कर रहा हूं जितना हाथ इसमें बीजेपी के योगी आदित्यनाथ का है, उतना ही हाथ सपा के अखिलेश यादव का भी है,मैं आप लोगों से गुजारिश करता हूं कि मुस्लिम भाई एक हो जाएं|आप लोग बीजेपी और सपा को वोट न दें|आप लोगों के दिल में मेरे अब्बा के लिए थोड़ी भी जगह है तो इस बात का ध्यान रखिए|हम मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएंगे|"अली की यह अपील खूब चर्चा मे है|
अतीक अहमद ने पहले भी जेल में रहते हुए कई बार चुनावी अपील जारी की थी. उसी तरह अब उसे बेटे की ये चिट्ठी सामने आई है|अतीक के बेटे ने ये भी बताया कि उसे जेल में मारने की कोशिश की जा रही है. उसकी मां शाइस्ता परवीन का एनकाउंटर करने की साजिश रची जा रही है|इसलिए मुस्लिम किसी के बहकावे में न आएं|अब इस खत को लेकर शहर से लेकर गांव तक तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं|
प्रयागराज में अली के नाम से पंपलेट
पंपलेट में अली के हवाले से कहा गया
पोस्टर में लोगों से यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी को हराने की अपील की गई|
पोस्टर में कहा गया है कि 'अतीक-अशरफ की हत्या के लिए अखिलेश यादव भी जिम्मेदार हैं।
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद अब पुलिस अतीक की पत्नी शाइस्ता की तलाश कर रही हैं।
जबकि अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
अभी तक इस पोस्टर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Tags
उत्तर प्रदेश