मऊआइमा बीजेपी प्रत्याशी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र,जमीनी दस्तावेजों को सही कराना अहम मुद्दों में शामिल

मऊआइमा नगर पंचायत चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मोहम्मद आलम का घोषणा पत्र जारी,जमीनी मुद्दे सबसे ऊपर

प्रयागराज नगर निकाय चुनाव में 4 मई को जनता अपने मत का प्रयोग करके सभी दावेदारों की किस्मत आजमाने पर मुहर लगाएगी. प्रयागराज के मऊआइमा नगर पंचायत में भी 4 मई को मतदान होगा जहां बीजेपी और सपा के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है,बीजेपी ने सपा के गढ़ में इस बार मुस्लिम उम्मीदवार को प्रत्याशी बनाया है,बीजेपी प्रत्याशी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया, घोषणा पत्र में सबसे ज्यादा अहम मुद्दा जमीनी दस्तावेजों को सही कराना खसरा खतौनी बनवाना विरासत दाखिल खारिज जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है,बीजेपी प्रत्याशी मोहम्मद आलम ने इन्हीं क्षेत्रीय मुद्दों को ज्यादा अहमियत दी है, बीते कुछ वर्षों से लगातार जमीनी दस्तावेजों को लेकर लोग आवाज उठाते आ रहे हैं, नगर पंचायत में फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ भू माफियाओं ने लोगों की करोड़ों की कीमती जमीने बेच दी, तालाब भेज दिए सरकारी जमीनें बेच दी, लगातार लोग भू माफियाओं के खिलाफ शिकायत भी करते रहे हैं, लेकिन सिस्टम की विफलता से अभी तक ना तो जमीनी दस्तावेज सही कराए गए और ना ही भू माफिया पर किसी तरह की ठोस कार्रवाई की गई

मऊआइमा में सबसे बड़ा मुद्दा जमीन से जुड़ा हुआ है, बीजेपी प्रत्याशी ने अपने घोषणापत्र में जमीनी दस्तावेजों को सही कराने जैसे तमाम विषयों पर चर्चा की है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads