मऊआइमा में लोगों की जमीने चोरी हो जा रही है,जमीन चोरों से जल्द ही मिलेगी मुक्ति-बीजेपी उम्मीदवार आलम
प्रयागराज नगर निकाय चुनाव में मऊआइमा से अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद आलम इन दिनों सुर्खियों में है,बीजेपी का सिंबल मिलते ही आलम के समर्थकों में खुशी का माहौल है,समर्थक जीत का दम भर रहे हैं, नामांकन के बाद से ही लगातार आलम को लोगों का समर्थन मिलता हुआ दिखाई भी दे रहा है, बीजेपी के सिंबल से मऊआइमा से चुनाव लड़ने के लिए देवनारायण मौर्य और नौशाद राइन ने आवेदन किया था, पार्टी ने आलम को प्रत्याशी बनाया नामांकन के दिन ही नौशाद और देवनारायण मौर्य ने आलम को अपना समर्थन दिया वही मऊआइमा के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हाजी मोहम्मद नोमान के परिजन बिलाल अहमद ने भी आलम को समर्थन देते हुए जीत का दम भरा।
मऊआइमा सपा का गढ़ कहा जाता है 3 बार से लगातार सपा उम्मीदवार चेयरमैन है। लेकिन इस बार समीकरण बदल सकते हैं सपा और भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिल सकती है। पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं, मऊआइमा में इस बार सपा और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है,
बीजेपी उम्मीदवार मोहम्मद आलम ने बात करते हुए कहा है मऊआइमा की आवाम बदलाव का मन बना चुकी है मऊआइमा के कुछ भू माफियाओं ने लोगों की जमीन हड़प ली है,लोग अपनी जमीने नहीं बचा पा रहे हैं.लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखवा दिए जा रहे हैं लेकिन जल्द ही ऐसे जमीन चोरों से मऊआइमा की जनता को मुक्ति मिलेगी। मऊआइमा में जमीनी दस्तावेज नहीं है फर्जी दस्तावेज बनाकर कुछ भूमाफिया लोगों की जमीन बेच रहे हैं,लगातार लोग शिकायत कर रहे हैं,मऊआइमा की आवाम का उत्पीड़न हो रहा है,मऊआइमा की जनता आशीर्वाद देकर नगर पंचायत भेजती है तो सबसे पहले हर नागरिक को समान अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ी जाएगी लोग सम्मान से जी सके इस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा सबसे पहले जमीनी दस्तावेज सही कराए जाएंगे कुछ लोग कहते हैं केंद्र में बीजेपी सरकार है प्रदेश में बीजेपी सरकार लेकिन मऊआइमा में हमारी सरकार है। ऐसे लोगों को बता दूं मऊआइमा में भी ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी मऊआइमा की सरकार जनता की सरकार होगी,सबका साथ सबका विकास का नारा होगा सभी का सम्मान होगा और सभी को समान अधिकार मिलेगा। सरकारी योजनाओं के लिए किसी भी नागरिक को भटकना नहीं पड़ेगा,
Tags
उत्तर प्रदेश