Atiq की कब्र पर तिरंगा लेकर पहुंचा कांग्रेसी नेता,कलमा पढ़ा-भाई शहीद हो गए.भारत रत्न देने की मांग,पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता

प्रयागराज: अतीक़ अहमद की हत्या के बाद उनके लिए भारत रत्न की माँग करते कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार रज्जू


 

 वही पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है|लेकिन इतने पर भी राजकुमार का हौसला टूटा नहीं है। पार्टी को शर्मिंदा करने के बाद वो कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान गए। जहां उन्होंने अतीक अहमद की कब्र पर तिरंगा चढ़ाया। साथ ही सजदा कर फ़ातिहा भी पढ़ा|शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि रज्जू द्वारा माफिया अतीक से संबंधित बयान से रोके जाने एवं मना करने पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि रज्जू का उक्त बयान उनका निजी है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते रज्जू की पार्षद उम्मीदवारी वापस ले ली है।प्रयागराज से नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया को उम्मीदवार बनाया गया था।
 कांग्रेसी नेता का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads