स्टेट चैम्पियनशिप में मेडल जीतकर जनपद का गौरव बढाया
------------------------------------------
प्रतापगढ़ | वाराणसी में यूनियन शोकोटन कराटे एसोसिएशन द्वारा संपन्न स्टेट चैम्पियनशिप गेम में भारत मार्शल आर्ट एसोसिएशन, प्रतापगढ़ के प्रतिभागियों ने मेडल जीतकर जनपद का गौरव बढाया | दिनांक 23 अप्रैल को अमित प्लाई सरसौली, वाराणसी में संपन्न स्टेट चैम्पियनशिप प्रतिस्पर्धा में भारत मार्शल आर्ट एसोसिएशन, प्रतापगढ़ के पांच खिलाडियों ने प्रतिभाग किया तथा सभी ने मेडल जीतकर जनपद प्रतापगढ़ का मान बढाया |
उक्त प्रति स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों में अक्षय प्रजापति ने अपने वर्ग में गोल्ड मेडल, प्रिंस सिंह ने अपने वर्ग में सिल्वर मेडल, अयान हुसैन ने अपने वर्ग में ब्राउंस मेडल, श्रेयांश श्रीवास्तव ने अपने वर्ग में सिल्वर मेडल एवं मर्जिया मुजफ्फर ने अपने वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर प्रतापगढ़ जनपद को गौरवान्वित किया | उक्त प्रति स्पर्धा में भाग लेने वाले तीन खिलाडियों ने पहली बार स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था जिसमें श्रेयांश श्रीवास्तव, प्रिंस सिंह एवं अयान हुसैन शामिल हैं तथा तीनों खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया |
भारत मार्शल आर्ट एसोसिएशन, प्रतापगढ़ के संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ० दयाराम मौर्य ‘रत्न’, आनन्द मोहन ओझा, रोशनलाल उमरवैश्य एवं राजीव कुमार आर्य ने सभी खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन की प्रशंसा और सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय क्षितिज पर नाम रौशन करने के लिए लगन और परिश्रम से प्रयत्न करने का सुझाव दिया तथा सभी खिलाडियों का बेहतरीन मार्गदर्शन और सहयोग करने के लिए डॉ० मसूद मुजफ्फर की भी सराहना किया |
Tags
खेल