प्राथमिक विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नदारद

प्राथमिक विद्यालय में लगा गंदगी का अंबार सफाई कर्मी नदारद

सूचना देने के बावजूद भी नहीं आता सफाई कर्मी,स्वच्छता मिशन बना दिखावा

प्रतापगढ़ ।सफाई कर्मी के उदासीनता के चलते प्राथमिक विद्यालय के शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जब इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों ने प्रधानाध्यापक संजय कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि कई महीनों से विद्यालय में सफाई कर्मी नहीं आता है। इस वजह से विद्यालय परिसर व शौचालय में गंदगी लगा हुआ है इस मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । बाबा बेलखरनाथ धाम क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महोखरी में कई महीनों से सफाई कर्मी दिनेश कुमार पांडे नदारद है। जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।इस मामले में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी को कई बार फोन से अवगत कराया गया लेकिन ध्यान नहीं दे रहा है। जिससे विद्यालय परिसर में गंदगी है और इस मामले को अपने उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिए हैं । ग्रामीणों को माने तो सफाई कर्मियों का अब तक कोई चेहरा तक नहीं देखा है और कभी भी गांव में नहीं दिखाई पड़ता है। सफाई कर्मी के उदासीनता के चलते कहीं भी सफाई नजर नहीं आ रही है लोगों में सफाई कर्मियों के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ है और इस मामले को प्रधानाध्यापक व ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ऐसे भ्रष्ट सफाई कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में एडीओ पंचायत प्यारेलाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी हमें नहीं थी तत्काल सफाई कर्मी से बात करते हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads