धनतेरस के शुभ अवसर पर कोरोना योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र से एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव को किया गया सम्मानित।
प्रतापगढ़। किसी कवि ने सच ही कहा है कि ” इंसान वही है जिसका चुनौतियों से नाता है ‘ हर पल अपनी सफलता की ओर बढ़ता है यू ही नहीं करता ए जमाना उसकी वाह वाही बधाई उसे तभी मिलती है जब वह वक्त से जीत जाता है ” । कोरोना महामारी के दौरान भारत व्यापी लॉकडाउन में खिलाड़ियों के प्रति मानवता की एक नई मिसाल कायम की। लॉकडाउन में सब चीजें ठहर सी गई थी । ऐसे में ग्राम जददूपुर पोस्ट छितपालगढ विकास खंड मानधाता जनपद प्रतापगढ़ के निवासी घनश्याम यादव जिन्होंने लॉकडाउन में एथलेटिक के खिलाड़ियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से घर बैठे खिलाड़ियों को ऑनलाइन कोचिंग देकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी योजना ” खेलो इंडिया ” व ” फिट इंडिया ” अभियान को लॉक डाउन के दौरान लगातार सफल बना रहे थे जिसका जीता जागता उदाहरण बबीता पटेल , और करन सरोज , व संदीप सरोज है। लोकप्रिय कार्यशैली वह सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव ने संकट की घड़ी में खिलाड़ियों के जज्बे को एक नई मिसाल कायम की। घनश्याम यादव मौजूदा समय में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित तात्या टोपे स्टेडियम टीटी नगर भोपाल में कोच के पद पर तैनात हैं। घनश्याम यादव के परिश्रम व शिक्षा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा खेल दिवस पर सम्मानित किया गया था । उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका हैं। लाकडाउन के दौरान इनकी लगन शीलता को देखते हुए दीपावली के शुभ अवसर पर शीतला सहाय धर्मा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट मधुकर संगीत महाविद्यालय प्रतापगढ़ के संस्थापक मुख्य ट्रस्टी तथा आस्था चैनल एवं संस्कृत विभाग उत्तर प्रदेश के प्रख्यात गायक विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर जी महाराज द्वारा कोरोना योद्धा अंतरराष्ट्रीय सम्मान पत्र देकर एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव को अंतरराष्ट्रीय कला संगीत परिषद द्वारा कोरोना योद्धा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। एथलेटिक के राष्ट्रीय कोच घनश्याम यादव को पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवाकांत ओझा आदि राजनेताओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।