मौजूदा त्योहारों को देखते हुए प्रयागराज प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देश में दीपावली त्यौहार को देखते हुए जिले की पुलिस प्रशासन ने कसी कमर

शहजाद खान प्रयागराज

दीपावली त्योहार को लेकर कानून व्यवस्था चुस्त और दुरुस्त रखने के उद्देश से मऊआइमा थाना अंतर्गत रामफल इनारी चौकी पुलिस द्वारा प्रयागराज प्रतापगढ़ बॉर्डर स्थित राजमार्ग पर उत्तर कर संदिग्ध वाहनों सहित अन्य वाहनों की सघन चेकिंग किया जा रहा
प्रयागराज एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशानुसार मऊआइमा थाना अंतर्गत रामफल इनारी पुलिस चौकी इंचार्ज ने मय हमराहियो के साथ प्रयागराज प्रतापगढ़ बॉर्डर पर वाहनों को रुकवा कर उनकी गहनता से चेकिंग की जा रही कुछ लोगों को रोक कर चेतावनी भी दी गई और संदिग्ध लोगों की जांच भी की गई पुलिस की तरफ से हालांकि कागजात के नाम पर किसी को तंग नहीं किया जा रहा केवल वाहनों व उनके चालको को तलाशी ली जा रही इससे पूरे क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता देख कर लोगों ने संतुष्ट प्रकट किया है दीपावली त्यौहार को लेकर रामफल इनारी चौकी पुलिस का क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम दिख रहा है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads