फ़िल्म भूताहा पड़ रही लक्ष्मी पर भारी

फ़िल्म भूताहा पड़ रही लक्ष्मी पर भारी

प्रतापगढ़ । 9 नवम्बर को निर्देशक रूपेश कुमार सिंह की फ़िल्म भूताहा के साथ – साथ अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी भी रिलीज़ हुई । दर्शकों में दोनों फ़िल्मों को लेकर बड़ी उत्सुकता थी फ़िल्म देखने के बाद दर्शकों को लक्ष्मी से काफ़ी निराश होना पड़ा लेकिन सिंगल कैरेक्टर की फ़िल्म भूताहा ने सभी के दिल पर गहरी छाप छोड़ी है ।एक लड़की को लेकर 1 घंटे 40 मिनट खेलना कोई मामूली बात नहीं थी वो भी इतने कम रिसोर्स में लेकिन ज्योति त्रिपाठी के अभिनय ने दर्शकों को 1 घंटे 40 मिनट उत्सुकता से बांध के रखा। पूरी फ़िल्म में पौने चार मिनट का एक शॉट दिखाया गया जो अभी तक हिंदुस्तान में किसी डायरेक्टर ने नहीं लगाया है ये भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस फ़िल्म को देखने के बाद हर कोई बस यही कह रहा कि वास्तव में क्या ऐसा भी प्रयोग किया जा सकता था ! पूरी फ़िल्म में एक लड़की के अलावा बिना कुछ दिखाए इतने रोमांचक तरीक़े से फ़िल्माया गया। फ़िलहाल दर्शकों को भूताहा पार्ट -2 की प्रतीक्षा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads