सभी की एकजुटता से कुपोषण से मिलेगी मुक्ति - अजय क्रांतिकारी

सभी की एकजुटता से कुपोषण से मिलेगी मुक्ति – अजय क्रांतिकारी

समूह की महिलाएं अब बाँटेंगी सूखा राशन

प्रतापगढ़ । शासन के निर्देश पर मान्धाता ब्लॉक के 80 ग्राम पंचायतों की समूह के पदाधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती एवं पंचायत सचिवों को आंगनवाड़ी केंद्र पर समूहों द्वारा बटने वाले शुष्क राशन की रणनीति के तहत महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला सन्दर्भ व्यक्ति और पर्यावरण सेना प्रमुख ग्रीनमैन अजय क्रांतिकारी ने कहा सभी की एकजुटता से ही कुपोषण से मुक्ति मिलेगी। कुपोषण के विरुद्ध उ.प्र. सरकार लड़ते हुए समूह की महिलाओं को जो जिम्मेदारी दी है उससे सभी की भागीदारी सुनिश्चित होगी।पर्यावरण सेना प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रव्यापी इस मिशन में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से इस कार्य को अंजाम देना होगा।ऐसा करने से ही माँ और बच्चा पोषित रहेंगे तो भारत देश स्वस्थ होगा। ब्लॉक मिशन मैनेजर नफीश अहमद ने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से सूखा राशन वितरण के बारे में प्रशिक्षित किया। आईडीएस विभाग की सुपरवाइजर कलावती मौर्या ने उपस्थित सभी महिलाओं को प्रति गर्भवती महिलाओं और बच्चों के अनुसार मात्रा, समय और उपलब्धता के बारे में जानकारी प्रदान किया। एडीओ (आईएसबी) सन्त्येन्द्र कुमार ने सभी लोगों से सरकार की मंशा के अनुरूप इस मिशन को सफल बनाने का आह्यन किया। इस मौके पर सुमन देवी, सरोजा देवी, कुसुम देवी, रवि कुमार, राहुल कुमार एवं अनिमेष मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads