संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवार प्रभाकांत त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ किया नामांकन

संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवार प्रभाकांत त्रिपाठी ने अपने समर्थकों के साथ  किया नामांकन


प्रयागराज । जिला अधिवक्ता संघ चुनाव 2023 -24 को लेकर नामांकन की अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न पदों को लेकर अधिवक्ताओं ने नामांकन किया। इस दौरान न्यायाल परिसर में अधिवक्ताओं की मौजूद रही । संयुक्त मंत्री पद के उम्मीदवार प्रभाकांत त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने न्यायालय स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन किया ।
आपको बता दें कि अधिवक्ताओं के जय घोष के साथ प्रभाकांत त्रिपाठी के नारे लगाते रहे, संयुक्त मंत्री पद के दावेदार प्रभाकांत त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो अधिवक्ता साथियों के लिए न्यायालय परिसर में पेयजल की समस्या से निजात दिलाऊंगा। सीनियर अधिवक्ता व जूनियर अधिवक्ताओं को न्यायालय परिसर में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराना मेरी प्राथमिकता होगी। प्रभाकांत त्रिपाठी ने कहा कि न्यायालय परिसर में पानी की टंकियां में दूषित हो जाने के कारण किचण युक्त पानी  पीना पड़ता है । कचहरी परिसर व न्यायालय  में साफ सफाई की व्यवस्था प्राथमिकताओं में रहेगी। अधिवक्ताओं के मान सम्मान के लिए सदैव संघर्ष करता रहूंगा।  उच्च न्यायालय व एल्डर कमेटी के हाल निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बार और बेंच की सामान्य स्थापित करने का भी पूरा प्रयास रहेगा। संयुक्त पद के उम्मीदवार प्रभाकांत त्रिपाठी के समर्थन में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चंद द्विवेदी, बृजेंद्र पांडे, सुरेश कुमार मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, श्याम प्रभाकर शुक्ला शुक्ला उर्फ मुन्नू , शशिकांत मिश्रा, राम रंगील यादव , मनीष केसरवानी, शांतनु पांडे,  संजू पांडे मनीष त्रिपाठी शिवाकांत तिवारी,  टी.एन.शुक्ला, सुरेश मिश्रा, कैलाश नाथ तिवारी, उदय शंकर मिश्र, श्याम बहादुर सिंह , राजेश तिवारी, विजय तिवारी, राहुल कुमार तिवारी, प्रत्येश मिश्रा, आदर्श शुक्ला, देवेंद्र मिश्रा, अंतिम, प्रभाकर तिवारी, अमित कुमार , सिंह संदीप शर्मा , दीपेश मिश्रा,लालचंद प्रजापति, प्रमोद कुमार,आशीष मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा खादरहा, वीरेंद्र शुक्ला, अजीत त्रिपाठी , अमित कुमार बिंद , रोहित मिश्रा,मदन तिवारी,रतनलाल मिश्रा , शशिकांत मिश्रा, प्रशांत पांडे, विकास मिश्रा आदि अधिवक्ताओं के साथ संयुक्त मंत्री मंत्री पद के उम्मीदवार प्रभाकांत त्रिपाठी के समर्थन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Ads